तुलसी साहित्य अकादमी रायगढ का हुआ गठन ..आनन्द सिंघनपुरी बने अध्यक्ष - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 10, 2022

तुलसी साहित्य अकादमी रायगढ का हुआ गठन ..आनन्द सिंघनपुरी बने अध्यक्ष

 


 

रायगढ -तुलसी साहित्य अकादमी मुख्यालय भोपाल के तुलसी साहित्य अकादमी के विधान में प्रदत्त शक्तियों के अनुपालन में तुलसी साहित्य अकादमी जिला शाखा रायगढ़ का गठन हुआ । रायगढ तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष आनंद सिंघनपुरी को रायगढ़ जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।अपने जिला के विस्तार करते हुए  जिला रायगढ़ की कार्यकारिणी में संरक्षक प्रो.के.के.तिवारी,प्रमोद दुबे,

मनमोहन सिंह ठाकुर,रुक्मिणी सिंह ठाकुर,मनहरण सिंह ठाकुर

उपाध्यक्ष- श्यामनारायण श्रीवास्तव ,सचिव- राधेश्याम यादव ,सह सचिव- मनोज कुमार साव ,जिला महामंत्री- मोहन कुर्रे

कोषाध्यक्ष- रामरतन मिश्र

सह कोषाध्यक्ष- पवन दिव्यांशु मिश्र ,मीडिया प्रभारी/सलाहकार- वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे व गुलशन लहरे ,कार्यकारिणी सदस्य- सनत, आशा मेहर,सरोज साव,कन्हैया लाल गुप्ता, गुलशन खम्हारी ।

को अनुमोदित किया गया है 

।जिला विस्तार की जानकारी 

डा.मोहन तिवारी आनंद

राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी मुख्यालय भोपाल

को दी गई है एवं प्रदेश के पदाधिकारियों को जानकारी भेजी गई है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer