बढ़ते अपराधों को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोसीर पुलिस ने निकाली रात्रिकालीन फ्लैग मार्च - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 25, 2022

बढ़ते अपराधों को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोसीर पुलिस ने निकाली रात्रिकालीन फ्लैग मार्च



श्याम पटेल

कोसीर- क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व बढ़ते अपराधों को रोकने जिला एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़ राजेश कुकरेजा व उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन पर कोसीर थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय ने अपनी टीम के साथ रात्रिकालीन पैदल फ्लैग मार्च निकालकर गांव गांव भ्रमण किया । बता दें कि रात्रि में चोरी की घटना,संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस लगातार अलर्ट है और दिन-रात लगातार पेट्रोलिंग करती नजर आती हैं। वहीं प्रभारी साय ने बताया कि जिला एसपी जी के दिशानिर्देश पर पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया है जिसका उद्देश्य अपराधों में रोकथाम,अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास को लेकर यह मार्च निकाला गया है और आगे भी यह जारी रहेगा पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा ले रही है और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा व अपराधों में कमी लाने निरंतर प्रयासरत है। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी रूपेंद्र साय के साथ,सउनि.शिवनाथ टंडन, सउनि.पुष्पेंद्र मल्होत्रा, प्रधान आरक्षक कुलधर मांझी,  सुरेश बर्मन, अमित दिव्य, रामकुमार पटेल, भागवत बरेठ, आनंद निराला, अनिल खटकर व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer