बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देशानुसार जिला ईकाई शिवसेना का गठन कार्यकारिणी प्रमुख मधुकर पाण्डेय हिन्दुस्तानी की अध्यक्षता मे किया गया।
बैठक में बलौदाबाजार शिवसेना जिला ईकाई का विस्तार करते हुए ईश्वर प्रसाद निषाद जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव कृष्णा यदु, इन्द्रजीत साहू जिला सचिव,मनोहर वर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं कामता प्रसाद निर्मलकर को जिला सहसचिव की जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पाण्डेय, रेशम जांगड़े, सुनील झा प्रदेश महासचिव, लोकेश ठाकुर प्रदेश संगठन मंत्री एवं शिवसेना के वरिष्ठ नेता शंकर राजपूत के हाथों जिला के नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर एच एन सिंह पालीवाल प्रदेश सचिव , नेहा तिवारी के अलावा , शिवसेना, महिला सेना, युवा सेना, कामगार सेना के सैनिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।