पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ का लगातार हो रहा विस्तार, जिला बेमेतरा का हुआ गठन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 3, 2022

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ का लगातार हो रहा विस्तार, जिला बेमेतरा का हुआ गठन

 


* आर एस तिवारी जिलाध्यक्ष,योगेश राजपूत महासचिव बने

बेमेतरा -पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ जिला ईकाई बेमेतरा का गठन प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव सुनील यादव, सुधीर सोनी प्रदेश संगठन सचिव की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए सेवक दास दीवान ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ का विस्तार कर रहे हैं।हमारा मुख्य उद्देश्य है पत्रकारों में एकजुटता एकरूपता लाना। पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा को लेकर हम‌ प्रतिबध्द हैं। पूरे प्रदेश में किसी भी पत्रकार साथी के साथ किसी भी प्रकार घटना होती है तो उस पत्रकार साथी के सहयोग हेतु पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ मजबूती के साथ खड़ा दिखाई देगा।

   प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान के मार्गदर्शन से हम लगातार संघ का विस्तार कर रहे हैं।हम जिन पर भरोसा किया उन्हीं लोगों द्वारा नजर अंदाज किया गया।आज पत्रकार किसी भी दृष्टिकोण से कमजोर नहीं है।आज आपकी बारी है तो कल हमारी बारी अवश्य होगी। अनेकता में एकता को स्थापित करें। हम सभी मिलकर एक साथ कार्य कर संगठन को मजबूत बनायें। प्रदेश संगठन सचिव सुधीर सोनी ने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव के द्वारा जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं बखूबी निभा रहा हूं। हमने अन्य संगठनों को देखा लेकिन पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ का सिद्धांत और उद्देश्य स्पष्ट है। पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।

  बैठक में उपस्थित सदस्यों की सहमति से बेमेतरा जिला अध्यक्ष के पद पर आर एस तिवारी, उपाध्यक्ष  फलेश मधुकर, नंदकुमार साहू, योगेश सिंह राजपूत जिला महासचिव, ममता ग्वालवंशी जिला कोषाध्यक्ष, श्रीकांत सिंह जिला सचिव, अमित कुमार पाटले जिला सह सचिव, वरिष्ठ पत्रकार मोहन पटेल जिला संरक्षक नियुक्त किया गया। उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर कौशिक सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer