बसना- भाजपा के युवा नेता ,निवर्तमान संसदीय सचिव के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह छावड़ा ने बयान जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गौ मूत्र गोबर खरीदी योजना,रोका छेका योजना ,गौठान निर्माण से लेकर अन्य योजनाओं को लागू किया गया है वह पूरी तरह से फेल हो चुका है। छत्तीसगढ के तीन चिन्हारी ,नरवा घुरवा अऊ बारी ,यह नारा सिर्फ नारा तक ही सीमित रह गया है। पूरे छत्तीसगढ़ के किसी भी सड़क मार्ग पर चले जायें।भारी मात्रा मे मवेशी रोड पर बैठे या घूमते हुए नजर आयेंगे इससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।अनेक स्थानों पर मवेशियों के रोड मे बैठे होने कारण दुर्घटना हुई है।रोका छेका योजना कहाँ है ? छत्तीसगढ़ के भोले भाले किसान आम जनता की राशि को सरकार के द्वारा गौठान का निर्माण किया गया। सरकार मे बैठे मंत्री नेता यह बतायें कि एक भी ऐसा गौठान जहाँ पर मवेशियों को रखा गया हो। सिर्फ दिखावा करने के लिए एक दिन गोबर खरीदी करके फोटो खिंचवा लेने से कुछ नहीं होने वाला है। गोबर खरीदी सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गया है।इसकी सूक्ष्मता से जांच की जावे तो कई करोड़ो रूपये घोटालों का पर्दाफाश होगा।
आगे छावड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे प्रथम बार देखने को मिला है कि प्रदेश भर के सरपंचो ने कलम बंद हड़ताल कर दिया है।इसी से सरकार के काम काज का पता चलता है।भूपेश सरकार का कार्य महज दिखावा है जैसे की हाथी के दाँत खाने का और दिखाने का अलग होता है। भूपेश सरकार विकास कार्य को छोड़कर छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को भरमाने का काम कर रही है। एक योजना सफल नहीं हुई है और दूसरी कृष्ण कुंज योजना का भूमिपूजन कर आखिर क्या साबित करना चाहती है।आगे पाठ पीछे सपाट वाली कहावत को चरितार्थ सरकार के द्वारा की जा रही है।