सरायपाली-सरायपाली थानांतर्गत बलोदा चौकी मे मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम नयापारा गणेश पंडाल के पास आम जगह , रोड में एक व्यक्ति अपने हाथ में नुकीला धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। जिससे आम लोगों में डर व भय का वातावरण निर्मित हो गया है कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ रवाना होकर घटनास्थल ग्राम नयापारा गये जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते धारदार चाकू लहराते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम बन्नु गणतीय पिता /सुरेश गणतीय उम्र 23साल निवासी ग्राम नयापारा पुलिस चौकी बलौदा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक लोहे/ स्टील का धारदार चाकू समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पाए जाने से चौकी बलौदा में अपराध क्रमांक 372/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है संपूर्ण कार्यवाही चौकी प्रभारी बलौदा उदयराम साहू , प्रधान आरक्षक रोहितलाल राजहंश , आरक्षक मनीष भोई, वीरेंद्र कर, मोहित बारले ,संदीप प्रधान महिला आरक्षक सरोज टेकम व समस्त स्टाफ चौकी बलौदा का योगदान रहा।।