बसना - बसना विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक डिजेन्द्र कुर्रे ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस व स्वयं अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी बच्चों को टाई बेल्ट प्रदान किया।स्कूल खुलने से पहले सभी बच्चों को टाई बेल्ट खरीदने के लिए प्रेरित किया था।परंतु नहीं खरीद पाए थे।काफी सुदूर अंचल और पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण अधिकांश गरीब घर के बच्चे शासकीय स्कूलों में अध्ययन करते हैं।अधिकांश घर के बच्चे पढ़ाई सम्बंधित सामग्री खरीदने में असमर्थ रहते है।अतः उनके लिए शिक्षक डिजेन्द्र कुर्रे ने मदद करने का कार्य किया।जो कि अनुकरणीय पहल है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक दयामणी सिदार, गंगाधर प्रसाद द्विवेदी,डिजेन्द्र कुर्रे एवं प्राथमिक शाला भालुकोना के शिक्षक ब्रजकिशोर पारेश्वर उपस्थित थे।सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधकृष्णन की पूजा अर्चना किया गया।ततपश्चात सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।बच्चों के द्वारा पेन भेंट किये।सिदार सर ने अपने वक्तव्य में कहानी के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।द्विवेदी सर ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय एवं कार्यो को उल्लेख करते हुए सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति आश्वस्त रहने के लिए जागृत किया।शिक्षक डिजेन्द्र कुर्रे ने सावित्रीबाई फुले,ज्योतिबाराव फुले,डॉ भीमराव अंबेडकर, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, अब्दुल कलाम जैसे महापुरुषों को नमन करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया।साथ ही साथ सेवा समर्पण के साथ गरीब बच्चों को मदद करना मेरा फर्ज है।कहकर लोगो को सेवा करने का संदेश दिया।