सरसींवा = ग्राम पंचायत मधाई भाठा मे तीन दिवसीय झुड दाई मेला का उद्घाटन माननीय संसदीय सचिव बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय के द्वारा किया गया जिसमें ग्राम के सभी युवा बुजुर्ग एवं ग्रामवासीयों ने पटाखों एवं पुष्प माला से जोरदार स्वागत किये ग्राम मधाईभाठा मे विगत वर्षो से चली आ रही परंपरा अंतर्गत मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें गांव की खुशहाली अच्छी फसल और सुख शांति के लिए पूरे क्षेत्र और गांव वाले मिलकर मेले का आनंद लेते हैं! नवमी के दिन इस मेले का शुरुआत होता है यह मेला 3 दिनों तक लगातार चलता है स्वागत की कड़ी में युवा नेता दिनानाथ जाटवर, उज्जैन रात्रे, तुलसी, महावीर, छगन, और युवा कार्यकर्त्ता शामिल रहें!
सोनू साहू की ख़बर,,,,