देर शाम डॉ.रमन सिंह से मुलाकात करने निवास पहुंचे सैकड़ों समाज प्रमुख व जनप्रतिनिधि।
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 08 पार्षदों, जनपद सदस्यों सरपंचों, पूर्व सरपंचों, उप सरपंचों के साथ भाजपा में प्रवेश होना तय था अचानक स्थगित होने से समस्त पदाधिकारी में निराशा हो गयी।
प्रवेश स्थगित होने से क्षेत्र में तरह तरह कयास लगाए जा रहे है। जिस पर समाज प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों ने जब इसका कारण जानने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह के निवास मुलाकात करने पहुंचे तभी डॉ.रमन सिंह ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के आगमन तैयारी में व्यस्तता होने के कारण प्रवेश को स्थगित किया गया है। बसना का ही नहीं पूरे प्रदेश स्तर में होने भाजपा प्रवेश स्थगित किया गया है। जल्द ही डॉ.सम्पत अग्रवाल की बीजेपी में घर वापसी होने की बात बसना क्षेत्र के समाज प्रमुख एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सामने डॉ. रमन सिंह ने कहा और साथ ही साथ नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा किये जा रहे जनसेवा कार्यो की सराहना की है ।
इस दौरान नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों भाजपा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।