*
बसना - अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8 सितम्बर को संकुल स्तरीय कार्यक्रम का आयेाजन विभिन्न स्कूलों में साक्षरता रैली निकाली गई।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में संकुल एवं पंचायत के जन प्रतिनिधि,शिक्षकों,स्कूल के बच्चों एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दिए है। कार्यक्रम में साक्षरता रैली के पश्चात विद्यालय प्रांगण में ‘‘पढ़व कतको बेर कोनो मेर’’ की थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संकुल केंद्र जमदरहा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर, जमदरहा,लोहड़ीपुर ,जमनीडीह,गायत्रीपुर,
सनबहली स्कूलो ने रैली निकाली।इस रैली में मुख्य रूप से गंगाधर प्रसाद द्विवेदी, चंद्रशेखर दीवान,डोलामणी पटेल, शिमला चौहान ,मनोज नायक, दयामणि सिदार, शंकर सिदार,तेजस्विनी नाग,बुधेश्वर साहू ,विजय चतुर्वेदी ,सुखी राम बसन्त, ज्वाला प्रसाद नर्मदा ,प्रदीप साव,डोसराम बसन्त,जगदीश मांझी एवं संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे शामिल हुए।
संकुल केंद्र जमदरहा साक्षरता दिवस पर साक्षरता रैली निकालने पर अशोक शर्मा जिला मिशन स्रोत समन्वयक,जे.आर.डहरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विनोद शुक्ला, बद्री विशाल जोल्हे,लोकेश्वर कंवर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ललित देवता बीआरसीसी, जगन्नाथ प्रसाद राणा ब्लाक नोडल अधिकारी, बुंदलाल नायक एवं संकुल समन्वयकों ने हर्ष व्यक्त किया है।