कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,दो बार के पार्षद एवं मानिकपुरी पनिका समाज परिक्षेत्र उपाध्यक्ष निर्मल दास ने ली नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता, - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 7, 2022

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,दो बार के पार्षद एवं मानिकपुरी पनिका समाज परिक्षेत्र उपाध्यक्ष निर्मल दास ने ली नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता,

 


 

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शाल श्रीफल से सम्मानित कर नीलांचल प्रमाण पत्र प्रदान किया। 


बसना।  नीलांचल सेवा समिति के  तत्वावधान मे नगर स्थित मंगल भवन में नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें नगर पंचायत पदाधिकारी, प्रत्येक समाज के प्रमुख पदाधिकारी,समस्त नीलांचल सेवा समिति सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, प्रतिष्ठित जनों सहित बड़ी संख्या में नीलांचल सेवा समिति के सदस्य शामिल हुए । इस दौरान नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के हित के लिए स्वास्थ्य क्षेत्रों में निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर ,शिशु चिकित्सा जांच शिविर, धार्मिक स्थलों की जीर्णोद्धार, शिक्षा क्षेत्र में प्रमुख योगदान, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, स्वच्छता, वृक्षारोपण, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि जनसेवा कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,दो कार्यकाल तक चुने गए पार्षद एवं पनिका समाज बसना परिक्षेत्र उपाध्यक्ष निर्मल दास ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शाल,श्रीफल व नीलांचल के प्रतीक पीला गमछा से सम्मानित कर परिचय पत्र सह प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री निर्मलदास ने नीलांचल संस्थापक के साथ मिलकर जनसेवा कार्यो को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया।

Post Bottom Ad

ad inner footer