■ सरायपाली नपा के पूर्व पार्षद विकास सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 3, 2022

■ सरायपाली नपा के पूर्व पार्षद विकास सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

 


 

■ निर्दलीय चुनाव जीतकर आये सिंह परिवार ने विगत वर्ष ही कांग्रेस में प्रवेश लिया था 

सरायपाली :--- सरायपाली नगरपालिका के पूर्व पार्षद विकास सिंह द्वारा कल कांग्रेस के रीति नीति से दुखी होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।  वर्तमान में इनकी बहु श्रीमती मोनालिसा सिंह  वार्ड क्रमांक 3 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत कर पार्षद बनी थी ।बाद मे वह भी कांग्रेस में शामिल हो गई थी ।

इस संबंध में पूर्व पार्षद विकास सिंह ने संक्षिप्त में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति व उनके पदाधिकारियों की कार्यशैली जनविरोधी है । कार्यकर्ताओ का न कोई सम्मान है और न ही कोई पूछ परख । इसी वजह से उन्होंने दुखी होकर कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया । 

ज्ञातव्य है कि विगत चुनाव में विकास सिंह निर्दलीय पार्षद थे व वर्तमान में उनकी बहू मोनालिसा सिंह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव में विजयी हुई थी । 

संभावना व्यक्त की जा रही है कि उनकी बहू के साथ साथ श्री सिंह के समर्थक पार्षद भी कांग्रेस से इस्तीफा जल्द ही दे सकते हैं ।

Post Bottom Ad

ad inner footer