बसना - हिन्दुस्तान की पावन भूमि पर गौ माता की पूजा की जाती है।गौ माता के अंतिम संस्कार के नाम पर राशि गबन किये जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कफ़न दफन के नाम से हजारों की राशि निकाला गया जबकि गौ सेवको द्वारा विगत कुछ महीनो से गौ वंशो की जेसीबी के माध्यम से अंतिम संस्कार किया जाता रहा है और उसका भुगतान भी गौ सेवको द्वारा ही किया गया है। बता दें कि पूर्व में गौ वंशो की दुर्घटना में घायल होने एवं मृत्यु होने पर उनका अंतिम संस्कार नगर पंचायत बसना के द्वारा किया जाता था जिसकी सूचना गौ सेवको द्वारा दिया जाता था और रजिस्टर में गौ सेवको का हस्ताक्षर भी कराया जाता था परंतु कुछ महीनों से नगर पंचायत द्वारा न तो अंतिम संस्कार किया गया और न ही रजिस्टर पर गौ सेवको के हस्ताक्षर के लिए गये थे परंतु 19तारीख को एक गौ वंश की मृत्यु हो जाने के कारण मुझे रजिस्टर में हस्ताक्षर के लिए कार्यलय नगर पंचायत बसना में बुलाया गया उक्त रजिस्टर पर मैने देखा कि मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है जिसकी मौखिक एवं लिखित शिकायत सी एम ओ को मेरे द्वारा किया गया परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही किया गया उक्त रजिस्टर को ही गायब कर दिया गया है
आर टी आई से पता चला है कि 1 जनवरी 2022 से आज तक हजारों की राशि इमरान मेमन नाम पर दिनांक 14,01,2022 को 24900 और 1,07,2022 को 24900 की राशि और दीपक यदु के नाम 05,08,2022 को 24900 की राशि निकाली गई है जो की संदेह के घेरे में है ।
मेरे द्वारा गाय कफ़न दफन का कार्य नही किया गया न ही उसका भुगतान लिया गया है मेरे नाम की राशि कैसे निकली कल नगर पंचायत कार्यालय जाकर सी एम ओ के समक्ष अपनी बात रखूंगा।
इमरान मेमन
सत्यापित प्रतिलिपि से पता चला है कि गाय कफ़न दफन के नाम पर हजारों की राशि निकाली गई है उसकी तत्काल जांच की जाये सी एम ओ बसना की ये लापरवाही को दर्शाती है मेरा भी फर्जी हस्ताक्षर गौ अंतिम संस्कार रजिस्टर में किया गया है जिसकी लिखित शिकायत मेने सी एम ओ से किया था परंतु उनकी ही भूमिका संदेह में है उच्च अधिकारियों की टीम बनाकर इस मामले की जांच की जाये ।
महेंद्र साव गौ सेवक एवं प्रदेश कार्यकारणीअध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़