भगवा के अपमान को लेकर शिव सेना का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 24, 2022

भगवा के अपमान को लेकर शिव सेना का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी

 



रायपुर -शिवसेना जिला ईकाई रायपुर  द्वारा विवादित फिल्म पठान में भगवा के अपमान एवं बेशर्म रंग गाने के खिलाफ राजधानी रायपुर में हर जगह लगातार विरोध जारी 23 दिसंबर को शंकरनगर चौक पर श्रृंखला बद्ध खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया गया । शिवसेना जिला अध्यक्ष एच.एन. सिंह पालीवार ने बताया कि फिल्म पठान को शिवसैनिक किसी भी कीमत पर राजधानी के किसी भी थियेटर में प्रदर्शित नहीं होने देंगे । साथ ही साथ फिल्म का बहिष्कार करने आम जनता से अपील भी किया गया।

 कार्यक्रम मे मुख्यरुप से रेशम जांगड़े, सूरज साहू,राकेश शर्मा, राहुल सोनवानी, हिमांशु शर्मा, प्रफुल्ल साहू, संजय सोनकर, मो.आकिब, विक्की निर्मलकर, साईं प्रजापति, कमलाकर यादव, त्रिलोकी यादव,भेखलाल चंद्राकर, रोहित विश्वकर्मा, रिंकू यादव, खिलावन साहू, किशन साहू, राजेश पांडे, राजू साहू, अंकित श्रीवास्तव, जितेंद्र धीवर,शुभम साहू,राज यादव, घनश्याम साहू,प्रकाश ध्रुव, सुमित,तुषार साहू, देवराज केवट, छात्रा साहू, आर्यन, संदीप, राघव, नीलू साहू आदि उपस्थित हुए ।

Post Bottom Ad

ad inner footer