◆जल्द होगा एक बड़ा आंदोलन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर चल रहे मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम की जनसभा शनिवार को बसना विधानसभा के गडफुलझर मण्डल अंतर्गत ग्राम केंवटापाली,बरोली,कुरचुन्डी एवं कुदारीबहरा में सम्पन्न हुई।
विदित हो कि पिछले 4 सालों में छत्तीसगढ़ में रुके हुए प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा के नेता अभी पंचायत स्तर पर जनसभा आयोजित कर रहे हैं और राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा राज्यांश न देकर प्रधानमंत्री की महती योजना को प्रदेश में रोक देने और बन्द कर देने की जानकारी दे रहे हैं,इसी तारतम्य में भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी पीयूष मिश्रा उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि एक आम आदमी की जो बुनियादी जरूरते हैं वो हैं रोटी कपड़ा और मकान इसमें से मकान अत्यंत आवश्यक है अगर किसी के सर पर छत न हो तो उसका जीना दूभर हो जाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने का निर्णय लिया था और पूरे देश मे यह योजना सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं पर छत्तीसगढ़ में यह योजना प्रदेश सरकार के द्वारा बन्द कर दी गयी है इस योजना के तहत राज्य सरकार को भी कुछ हिस्सा देना होता है पर 2018 में जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है उसने राज्यांश देना बंद कर दिया है फलस्वरूप गरीबों का मकान या तो अधूरा है या वो कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं और इसका पूरा जिम्मा राज्य सरकार का है।
आगे श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी दिनों में चुनाव होने है अगर राज्य सरकार अब भी आवास योजना को जल्द चालू नही करती है तो बहुत ही जल्द एक बड़ा जन आंदोलन भाजपा करेगी और जन हितैषी भाजपा गाँव, ग्रामीण और गरीब के हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर भी उतरेगी तथा ग्रामीणों को उनका हक दिलाएगी।
उक्त कार्यक्रम को भाजपा मंडल गडफुलझर के अध्यक्ष माधव साव ने भी सम्बोधित किया इस दौरान,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंद कुमार चौधरी,मण्डल महामंत्री प्रह्ललाद साहू, उपाध्यक्ष सुन्दरमनी मिश्रा,कोषाध्यक्ष भरत सिंह ठाकुर,रामनरेश सिंह बघेल,अजय बारीक,युवा मोर्चा के जिला सयोंजक दिपेश मिश्रा,मण्डल मंत्री नरेंद्र यादव,दुर्गाप्रसाद दुबे,ऋषिकेश साव,कुबेर पटेल,सुखराम कैवर्त समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।