डिग्री नहीं ,टैलेंट मैटर करता है - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 17, 2022

डिग्री नहीं ,टैलेंट मैटर करता है

 


* दसवीं मे अंग्रेजी मे 35,गणित मे 36 नंबर लाने वाले IAS की कहानी 


गुजरात/- खराब परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं है,क्यों कि किसी एग्जाम मे खराब नतीजे कैरियर के सारे दरवाजे बंद नहीं करते ,इसका जीता जागता उदाहरण है गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर श्री तुषार सुमेरा की -


आई ए एस आफिसर की कहानी-किसी एग्जाम मे खराब नतीजे कैरियर के सारे दरवाजे बंद नहीं करते,इसका जीता जागता उदाहरण है ,गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर श्री तुषार सुमेरा उन्हे दसवीं मे सिर्फ पासिंग मार्क्स आये थे,लेकिन अपने मेहनत व लगन से वो कलेक्टर बनने मे कामयाब रहे। आईएएस अवनीश शरण ने उनकी कहानी शेयर की है ।

   छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट कर बताया कि भरूच जिले के कलेक्टर  तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कसीट  शेयर कर लिखा है कि उन्हे दसवीं मे सिर्फ पासिंग मार्क्स आये थे,तुषार सुमेरा के 100 मे अंग्रेजी मे 35,गणित मे 36 और विज्ञान मे 38 नंबर आये थे।

  IAS अवनीश ने आगे बताया कि तुषार सुमेरा का रिजल्ट देखकर ना सिर्फ पूरे गाँव मे बल्कि उनके स्कूल मे भी यह कहा गया कि वो कुछ नहीं कर सकते ,लेकिन तुषार ने मेहनत और लगन से ऐसा मुकाम हासिल किया कि आलोचकों की बोलती बंद हो गयी।


* जहाँ चाह है वहाँ राह है-


 मेहनत ,लगन और ईमानदारी से मजबूत इरादों के साथ किसी भी क्षेत्र मे काम किया जाये तो सफलता सुनिश्चित है। युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत हैं  आईएएस श्री तुषार सुमेरा जी -

Post Bottom Ad

ad inner footer