सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर रायपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 18, 2022

सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर रायपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

 


....


रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रायपुर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में हनुमान जी के मंदिर में भोग लगाकर मिठाई वितरित की एवं जोरदार आतिशबाजी की ।

       श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, कि कांग्रेस की सरकार ने भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में चार वर्ष में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है । बुढ़ेश्वर मंदिर चौक में आयोजित उत्सव में प्रमुख रूप से सर्वश्री नवीन चन्द्राकर, सचिन शर्मा, राजू नायक, सुरेश बाफना, नागेन्द्र वोरा, मोहम्मद सिद्दीक, राजेश केडिया, कमलेश नथवानी, मुकुंद कागदेलवार, नंदू यदु, धनसिंह सादव, राजेष यदु, सागर वागड़े, मनोज पाल, ममता राय, गंगा यदु, गुड्डू साहू, महावीर देवांगन, राजेन्द्र जैन, विकास जैन, मो. आसिफ, गौतम यादव, कविता वर्मा, हेमा सोनी, पद्मिनी धीवर, बलभद्र महोबिया, देवेन्द्र पवार, महेश सोनी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

 उक्ताशय की जानकारी कार्यालय प्रभारी राजेश त्रिवेदी ने दी ।

Post Bottom Ad

ad inner footer