रायपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के लंबे समय तक प्रभारी रहे पी एल पुनिया को बदल दिया है।
ज्ञात हो कि हरियाणा से राज्य सभा सांसद व केन्द्रीय मंत्री रही कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। नियुक्ति आदेश जारी करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणु गोपाल ने प्रेस को जानकारी दी है।
कुमारी शैलजा के छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने बधाई व शुभकामनाएँ दी है।