भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स इंजेक्शन व टैबलेट की तस्करी बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 5, 2022

भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स इंजेक्शन व टैबलेट की तस्करी बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार

 



* आरोपी के कब्जे से 1604 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन व 967 नग नशीला टेबलेट कीमती 31855/- रूपये जब्त


 * भवरपुर क्षेत्र मेडिकल संचालक से भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद


बसना/ महासमुन्द- महासमुन्द जिला अंतर्गत  बसना व भंवरपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन, ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। Cough Syrup  व नशीले कैप्सूल, दवाईयां अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है। 

   पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो की पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम ने मुखबिर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup  व नशीला कैप्सूल परिवहन करने वाले लोगो का पतासाजी कर रही थी कि दिनांक 04.12.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की चौकी भंवरपुर क्षेत्र के बडेसाजापाली में स्थित राजेश मेडिकल स्टोर्स का संचालक अपने मेडिकल दुकान में Cough Syrup , इंजेक्शन, नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है।  जिसे मुखबिर के निशानदेही पर पहुंच कर  राजेश मेडिकल स्टोर्स में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें मेडिकल  के संचालक अपना नाम राजेश साहू पिता विसम्भर साहू उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम सलखण्ड चौकी भंवरपुर रहना बताया।

    टीम के द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान में रखे (01) एक मोनो कार्टुन में इस्टाक्लों इंजेक्शन (ट्रामाडोल) 1470 नग कीमती 21315 रूपये (02) ट्राईकेयर इंजेक्शन (ट्रामाडोल) 100 एमजी. 75 नग कीमती 1875 रूपये (03) ट्रामाडोल (डामाडोल) इंजेक्शन 10 एमजी. 59 नग कीमती 1532 रूपये (04) ट्रामाडोल ़ पैरासीटामाल टेबलेट (जियोट्राम) 647 नग कीमती 5499 रूपये (05) अल्वारी (अल्फाजोरम) टेबलेट 250 नग कीमती 897 रूपये (06) डोमाडाल प्लस टेबलेट 70 नग कीमती 737 रूपये, एक नग मोबाईल कीमती 15000 रूपये तथा नगदी रकम 5000 रूपये कुल जुमला कीमती 51855 रूपये आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अपराध क्रमांक 642/22 धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

   सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, थाना प्रभारी बसना उनि0 विनोद नेताम, चौकी प्रभारी भवरपुर उनि0 योगेश सोनी,  सउनि0 प्रवीण शुक्ला सउनि0 ललित चंद्रा, सउनि0 श्यामा चंरण ध्रुव प्रआर0 मिनेश धु्रव, आर. हेमन्त नायक, चंद्रमनी यादव, डिग्री लाल, संदीप भोई, विरेन्द्र साहू, देव कोसरिया, जितेन्द्र बाघ, सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा एवं थाना बसना पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer