अवैध रूप से परिवहन कर रहे खैर लकड़ी से भरी वाहन पलटी, गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 26, 2022

अवैध रूप से परिवहन कर रहे खैर लकड़ी से भरी वाहन पलटी, गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार

 



* खैर लकड़ी की तस्करी उड़ीसा से होने की खबर,वन विभाग के द्वारा वाहन और लकड़ी जब्त कर राजसात की कार्रवाई की जा रही

बसना-  वन परिक्षेत्र बसना के अंतर्गत ग्राम केंवटापाली के समीप राईस मिल के पास खैर लकड़ी से भरा भरा 407 वाहन पुल से टकरा कर पलट गया।वाहन पलटने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही वन अमला वाहन और लकड़ी को कब्जे मे लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।वन परिक्षेत्र अधिकारी बसना से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक सीजी 04 जी 8984 उड़ीसा के किसी गांव से छत्तीसगढ़ की ओर से खैर लकड़ी का तस्करी अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। वाहन किसी हाजी गुलाम कादर का होना बताया जा रहा है।वन मण्डलाधिकारी महासमुन्द के निर्देशानुसार उप वन मण्डलाधिकारी सरायपाली के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर 24/12/2022 को वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला द्वारा वन कर्मचारियों के साथ उक्त वाहन की तलाशी में निकले हुए थे कि वाहन चालक चकमा देते हुए रास्ता बदल कर तेज गति से भाग रहा था कि अनियंत्रित होकर वाहन आस्था राईस मिल केंवटापाली के पास पलट गई।वाहन चालक एवं परिचालक वाहन छोड़कर भाग गए।वन परिक्षेत्र अधिकारी अपने मातहत कर्मचारियों के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंच कर उच्च अधिकारियों को सूचना देकर वाहन और लकड़ी को जब्त कर कार्रवाई की गई। जिसमें 90 नग खैर लकड़ी 2.814 घ.मी.एवं क्षतिग्रस्त वाहन क्रमांक सी जी 04 जी 8984 को जब्त कर पी आर ओ नंबर 14408/11 दिनांक 24/12/2022 को जारी कर राजसात की कार्रवाई की जा रही है। जब्तशुदा वाहन की अनुमानित मूल्य 200000.00 रूपये, एवं काष्ठ की अनुमानित मूल्य 50000.00 रूपये है। जब्त कर उपभोक्ता डिपो बसना कराया गया जिसकी विवेचना जारी है। उक्त कार्रवाई मे एस आर निराला, वीरेन्द्र कुमार पाठक वनपाल सहायक परिक्षेत्र बसना, रविकुमार निर्मलकर प्रभारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बड़े साजापाली, टिकेश्वर साव वन रक्षक परिसर रक्षी सराईपाली एवं वन कर्मचारियों सहित सुरक्षा श्रमिकों का विशेष सहयोग रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer