चोरी की बाईक बेचने के फिराक में चोर को सरायपाली पुलिस ने किया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 20, 2022

चोरी की बाईक बेचने के फिराक में चोर को सरायपाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


                  

 सरायपाली-  थाना प्रभारी आशीष वासनिक को  दिनांक 20/12/2022 को सूचना मिला कि घड़घड़ी मुड़ा बालसी निवासी उदयराम बंजारा नाम का व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है।  सूचना के आधार पर  घड़घड़ी मुड़ा बालसी पहुंचकर उदयराम बंजारा पिता सोमनाथ बंजारा उम्र 42 वर्ष साकिन घड़घड़ी मुंडा बालसी थाना सरायपाली को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछे जाने पर उदय ने अपने पास 2 नग मोटरसाइकिल होना बताया जिसके संबंध में पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपी के कब्जे से एक मोटर साइकिल हीरो स्पोर्ट्स लाल रंग का CG11CH 9188 व CG 04 MS 8042 जुमला कीमती ₹60000 को चोरी की मोटर साइकिल होने के संदेह पर जब्त कर कब्जे मे लिया गया ।आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4) सीआरपीसी 379 आईपीसी का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 18/2022 ,धारा 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई,  प्रधान आरक्षक प्रसन्न स्वाई, आरक्षक प्रकाश साहू,हिरेंद्र भार्ग योगेन्द्र दुबे समस्त थाना  स्टाफ  का योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer