बसना-ट्रक ड्रायव्हर एकता मंच के आव्हान पर बीस सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ ड्रायव्हर महासंघ बसना ने बसना बस स्टैंड पर एक दिवसीय धरना देकर स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन का समर्थन किया है।
गौरतलब है कि लायसेंस धारी ड्राइवर बड़ी गाड़ी चालक, ट्रक,बस चलाने वाले ड्राइवरों को प्रति माह वेतन 30000रूपये,रात दिन मिलाकर 1000 रूपये दैनिक भत्ता,कंडेक्टरो को 10000रूपये वेतन व रात दिन का 700रूपये भत्ता, दुर्घटना में मौत होने पर परिवार को केंद्र शासन की ओर तीन लाख रूपये ,राज्य सरकार से एक लाख रूपये की सहायता राशि, गाड़ी मालिक की ओर से एक लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जावे। ड्राइवरों की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने उनकी पुत्री को निःशुल्क शिक्षा, 3बीएचके आवास की सुविधा एवं मरणोपरांत ड्राइवर को शहीद का दर्जा,60 वर्ष की आयु पूरा किये जाने पर पेंशन की सुविधा सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूरे भारत भर में आज स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलन का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ ड्रायव्हर महासंघ बसना के लायसेंस धारी ड्राइवर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। बसना के सभी ड्राइवर एकजुट होकर नारेबाजी कर शासन प्रशासन को अवगत कराते देशव्यापी आंदोलन का समर्थन किया।
उक्त आंदोलन में रामाधार कुर्रे अध्यक्ष, राजेन्द्र पांडे उपाध्यक्ष,महेश नायक सचिव,राजेश नायक सहित सैकड़ों की संख्या में ड्राइवर साथी उपस्थित रहे।