बसना - विकास खंड बसना अंतर्गत ग्राम बरोली मे झरना ऑटो केयर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01फरवरी से शुभारंभ होकर समापन 07 फरवरी 2023को होगा।
बता दें कि रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15001रूपये श्री एस के सिन्हा व्याख्याता,श्री वृन्दावन नायक व्याख्याता, द्वितीय पुरस्कार 10001 रूपये, मां लक्ष्मी मोबाइल बसना, तृतीय पुरस्कार 5001 रूपये श्री आनंद मित्तल मित्तल हार्डवेयर, चतुर्थ पुरस्कार 3001 रूपये श्री प्रह्लाद साहू बरोली के द्वारा प्रदान किया जायेगा। मैन ऑफ द सीरीज LED TV 26 इंच का लक्ष्मीनारायण इलेक्ट्रिकल बसना एवं मैन ऑफ द मैच सहित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज का पुरस्कार मां लक्ष्मी मोबाइल बसना के द्वारा दिया जायेगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के लिए प्रवेश शुल्क 751 रूपये रखा गया है। उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष शशिकांत साव ने दी है।