रायपुर- शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ पधार रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर मे आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बता दें कि अभिजीत अडसूल का दिनांक 27/01/2023 को रायपुर मे प्रथम बार आगमन हो रहा है। प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल मुंबई से रायपुर 11-30 बजे आ रहे हैं।उनके आगमन को लेकर विशेष रूप से तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ के सभी सैनिकों को अधिक अधिक संख्या मे उपस्थित होने सूचित किया गया है। 27 जनवरी को स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा माना रायपुर मे राष्ट्रीय सचिव का भव्य स्वागत किया जावेगा। पश्चात् रायपुर शिवसेना कार्यालय मे पहुंच कर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलाध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या शिवसैनिकों के सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।