बसना -राष्ट्र प्रहरी बसना नगर के गौरव मेजर गगनदीप सिंह भाटिया का आकस्मिक निधन सड़क दुर्घटना में हो गया है । वे न केवल एक कुशल चिकित्सक थे अपितु एक अद्भुत श्रवणकुमार तुल्य पुत्र , एक जिंदादिल इंसान अद्भुत सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी थे।एक ऐसा मित्र जो अपनी मित्रता के लिए न केवल न्यौछावर थे बल्कि ऐसे लोगों की सहायता के लिए भी तत्पर रहते थे , जिनसे उनका कोई परिचय नही रहता था। अपने पारिवारिक संस्कार के साथ उन्होंने व्यक्तित्व को ऐसा निखारा था कि जो उनसे एक बार भी मिलता था वह उनके प्रभाव शाली व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नही रह सकता और अगर कहा जाये तो उस महान व्यक्तित्व के लिए लिखने के लिए शब्द नहीं है ।
वीर सपूत, एक अद्भूत मित्र और जाबांज योद्धा को रिपोर्टर क्रांति परिवार श्रध्दा सुमन अर्पित करता है। अंतिम सलाम,जय हिन्द 🙏



