दिलीप टण्डन सहित चार आरक्षक निलंबित * एस पी को मिली थी काम में लापरवाही बरतने की शिकायत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 19, 2023

दिलीप टण्डन सहित चार आरक्षक निलंबित * एस पी को मिली थी काम में लापरवाही बरतने की शिकायत

 


महासमुंद- पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने काम में लापरवाही बरतने और संदिग्ध आचरण के कारण चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। बसना थाना में पदस्थ आरक्षक दिलीप टण्डन, उत्तरा सांते, यशवंत ध्रुव और सांकरा थाना में पदस्थ आरक्षक रमाकांत साहू पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।


बता दें कि इन चारो के ऊपर विभाग में संदिग्ध आचरण और लापरवाही पूर्वक कार्य करने का आरोप लगा है। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर महासमुंद रक्षित केंद्र मे अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें निर्वाह भत्ता प्रदान की जाएगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer