उडीसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 24, 2023

उडीसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार

 



बसना -छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन हो रहा है। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सघन चेकिंग की जा रही है।मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि एक व्यक्ति व्यक्ति सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार  क्रमांक CG 12 AK 2802 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उडीसा राज्य से छत्तीसगढ होते उत्तरप्रदेश ले जाने वाला है कि  सूचना पर परसकोल चौक पहुंचकर नाकाबंदी करते खडे थे कि उक्त संदीग्ध वाहन उडिसा की ओर से आते दिखा रोककर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम  01. सत्येन्द्र कुमार पटेल पिता वासुदेव पटेल उम्र 32 साल साकिन मोतीपुर टिकैत थाना भटनी जिला देवरिया उ0प्र0 हाल खुर्शीपार जोन 03 गली नंबर 08 शर्मा आश्रम कालोनी थाना खुर्शीपार जिला दुर्ग छ0ग0 का रहने वाला बताया जिसके कार का तलाशी लेने पर कार में गांजा होना पाया गया जिनके कब्जे से 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी नंबर 01 में भरी 13 किलो मादक पदार्थ गांजा, बोरी नंबर 02 में भरी मादक पदार्थ गांजा 13 किलोग्राम कुल मादक पदार्थ गांजा 26 किलोग्राम कीमती 5,20,000/- रूपये , सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार  क्रमांक CG 12 AK 2802 कीमती 3,00,000/- रूपये, एक ओप्पो कम्पनी का टच स्कीन मोबाईल जिसमें सीम नंबर 9558972545 किमती 5000 रूपये जुमला किमती 8,25,000 रूपये को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया । आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।


उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम , आर0 बिरेन्द्र साहू , हरिश साहू, नरेश बरिहा द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer