* कांग्रेस सरकार के उदासीनता से नही बने गरीबों के पक्के मकान
बसना -मोर आवास मोर अधिकार के तहत भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर बसना विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदेशव्यापी मोर आवास_मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल बसना शहर में विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर आवेदन फार्म भरवाया गया ।
मोर आवास_मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा के संभाग प्रभारी एवं विधायक अकलतरा सौरभ सिंह ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है । गरीबो के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमे आवास योजना प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग विशेष रूप से अपेक्षित है । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकर ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश की भूपेश सरकार पूरा करने में असफल साबित हुई है।गरीबों के आवास को छल पूर्वक रोके रखा है । केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से का राज्यांश नही दे रही है और गरीबो का आवास छीनने का काम कर रही है। कार्यक्रम को सांसद चुन्नी लाल साहू, श्रीमती सरला कोसरिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, जगन्नाथ पाणीग्राही भाजपा जिला प्रभारी संगठन, जिलाध्यक्ष श्रीमती रुपकुमारी चौधरी, डॉ एन के अग्रवाल सदस्य प्रदेश प्रकल्प,पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, श्रीमती संध्या परगनिहा जिला सह प्रभारी,पुरन्दर मिश्रा पूर्व क्रेडा अध्यक्ष ने भी संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रम में शंकर अग्रवाल, प्रेम शंकर पटेल, ओमप्रकाश चौधरी, रमेश अग्रवाल, जीतेन्द्र त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष,किरण अग्रवाल, अखिलेश भोई, सतपाल सिंह छाबड़ा, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,मंडल हरप्रसाद पटेल, नरेश सिंगल जगदीश प्रधान, कृष्ण कुमार साहू,माधव साव, भाजपा कार्यकर्ता एवं आवास योजना के हितग्राही सहित बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामवासी हजारों की संख्या मे उपस्थित रहे ।