* धान के अवैध व्यापार करने वालों में हड़कंप
बसना- बसना मंडी की टीम के द्वारा लगातार धान खपाने की फिराक में लगे कोचियों को फिर दबोचा और 80 पाॅकिट धान जब्त किया।
उल्लेखनीय है कि 01 नवंबर 2022 से शासकीय धान खरीदी आरंभ हो गई है। समर्थन मूल्य एवं बोनस का लाभ प्राप्त करने बिचौलिये सक्रिय रहते हैं वे अपनी व्यवस्था के तहत् छ.ग. के अन्य जिलों से धान लाकर भंडारित करते हैं। इसी अवैध भंडारण पर कार्यवाही हेतु कलेक्टर महासमुंद के द्वारा कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मण्डी समिति बसना की टीम सक्रिय होकर लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध कृत्यकारों के द्वारा अवैध भंडारण पर जब्ती की कार्यवाही कर रही है। दिनांक 13.01.2023 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली हेमंत नंदनवार को मुखबिर से मिली सूचना पर बसना मंडी की टीम को निर्देशित किया गया जिसके तहत् ग्राम-बरपेलाडीह के पास खरोरा से पिकअप क्रमांक CG 06 GX 6395 में 80 पाॅकिट धान का अवैध परिवहन करते हुए मंडी बसना उपनिरीक्षक दिनेश साहू, खुलूराम यादव एवं वाहिद दयाला के द्वारा रोककर पूछताछ की गई वाहन चालक टीकम राणा के द्वारा टालमटोल करने पर वाहन को धान सहित मंडी में लाकर पूछताछ की गई जिसमें जानकारी प्राप्त हुई संबंधित के द्वारा कल दिनांक 12.01.2023 को खरोरा से ही 01 ट्रीप धान लोड कर ले जाया गया था एवं आज पुनः धान लोडकर अनसुला ले जाना था किन्तु अनुविभागीय अधिकारी की मुस्तैदी एवं बसना मंडी की टीम के प्रयास से वाहन को धान सहित मनोज कुमार डड़सेना पिता स्व. दीपक कुमार डड़सेना ग्राम अनसुला जिला-महासमुंद से जब्त किया गया । उक्त प्रकरण में जाॅच जारी है। अभी तक कृषि उपज मण्डी समिति बसना द्वारा कुल 29 प्रकरणों में 2850 पाॅकिट धान एवं 10 वाहन की जब्ती की कार्यवाही की गई है। उक्त जानकारी अब्दुल वाहिद दयाला मंडी उप निरीक्षक के द्वारा दी गई।