धर्मांतरण को लेकर नाकारा साबित हो रही राज्य सरकार :- शिवसेना - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 7, 2023

धर्मांतरण को लेकर नाकारा साबित हो रही राज्य सरकार :- शिवसेना

 



डौंडीलोहारा-शिवसैनिक संदीप कसार ने बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर होने वाली घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उक्त धर्मांतरण संबंधित क्रियाकलाप सिर्फ बस्तर में ही नहीं वरन पूरे राज्य में किसी नासूर की तरह या यह सुरसा के मुंह तरह फैलते जा रहा है जिसके ग्रास में लोग समाते जा रहे हैं बस्तर संभाग में हो रहे धर्मांतरण को लेकर पूर्व में भी प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को अवगत किया गया था किंतु राज्य सरकार ने मामले को संजीदगी से ना लेकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया उसी का परिणाम सामने है छत्तीसगढ़ नित भूपेश सरकार अपनी कमजोरी और लापरवाही का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रही है जब लगातार प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा विगत कई वर्षों से प्रदर्शन हो रहे हैं उसके बाद भी भूपेश सरकार का गंभीरता से संज्ञान में ना लेना समझ से परे है ?क्या राज्य सरकार धर्मांतरण रुकने वाकई कुछ कर पाएगी? या फिर कैंसर की तरह नासूर साबित हो रहे धर्मांतरण के लोग शिकार होते रहेंगे? बस्तर संभाग में आदिवासी समुदाय के लोगों को बसों में रेल में बाजार हाट में आज की युवा पीढ़ी के गलों में क्रश रूपी लॉकेट लटकते देखना आम बात हो गई है मिशनरियों द्वारा भोले भाले सीधे-साधे गरीब लाचार लोगों को प्रलोभन देकर इलाज के बहाने प्रार्थना सभा में शामिल कर गुमराह किया जा रहा है और हिंदुत्व को छोड़ ईसाई धर्म अपनाने को मजबूर करने का खेल बदस्तूर जारी है बहुत दूर की बात नहीं करते बालोद जिला में ही करहीभदर,कननेवाड़ा चिरई गुड़ी, स्वयं बालोद शहर यहां तक कि डौंडीलोहारा देवरी संबलपुर धनगांव चिल्हाटी कला कोलाटोला माटरी कमकापर   हितापठार बोरगांव ठेमा जोगीभाट व डौंडी एवं आसपास के गांवों आदि में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों को प्रार्थना सभा में शामिल करने के बहाने से धर्म परिवर्तन का प्रयास जारी है यहां तक कि भोले भाले मासूम अवयस्क बच्चों को भी प्रार्थना सभा में ले जाकर उनका ब्रेनवाश किया जाता है जिसकी शिवसेना निंदा करती है शिवसेना नेता ने आगे कहा कि इस गंदे खेल पर अंकुश लगाने की नितांत आवश्यकता है अन्यथा नारायणपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति होने में देर नहीं लगेगी जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ भुपेश सरकार जिम्मेदार होगी हिंदू समाज के लिए भी बड़े शर्म की बात है कि वे अपने समुदाय के लोगों को किसी बहकावे में ना आने अपने देवी देवता को छोड़ दूसरे धर्म की ओर अग्रसर ना हो इस पर रोक लगाएं जागरूकता लाएं धर्मांतरण के इस खेल को रोकने राज्य सरकार को निश्चित तौर पर बड़े कदम उठाने व कड़े कानून बनाने होंगे जब राज्य सरकार जुआ सट्टा जैसी सामाजिक बुराई को लेकर कदम बढ़ाने जा रही है तो धर्मांतरण जैसे नासूर को लेकर क्यों नहीं अगर राज्य सरकार अभी नहीं जागेगी तो कब जागेगी या फिर कुंभकरणी निद्रा का शिकार रहेगी केंद्र व राज्य सरकार को चाहिए कि देश विदेश से इस घृणित कार्य को लेकर हो रहे फंडिंग पर तत्काल निर्णय लेकर रोक लगाएं अन्यथा की स्थिति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे बड़े शर्म की बात है कि हमारे राज्य में सभी जाति वर्ग के लोग संगठित होने की बात करते हैं सब अपने अपने स्तर पर संगठन तैयार करते है जैसे साहू समाज सोनकर समाज यादव समाज कलार समाज कसार समाज हलबा समाज गोंड समाज कुर्मी समाज कोस्टा समाज वैश्य समाज ब्राह्मण व जैन समाज वगैरह वगैरह किंतु अपने ही समाज समुदाय के लोगों को धर्मांतरण के बायार में बहने से रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं अगर कोई गरीब है बीमार है लाचार है तो समाज को आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए जिससे वे किसी प्रलोभन में आकर पथभ्रष्ट ना हो शिवसेना नेता ने ऐसे घृणित व कुत्सित कार्य करने वालो की निंदा करते हुए धर्मांतरण को रोकने उचित कदम उठाने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपेगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer