बसना - छ ग शासन लोक निर्माण विभाग के द्वारा रेमड़ा से टांड़ा पारा मार्ग के लिए 3.14 किलोमीटर तक सड़क निर्माण किये जाने हेतु 375.94 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो गया है।
बता दें कि रेमड़ा एवं टांड़ा पारा का मार्ग अत्यंत खराब हो चुका हैऔर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। क्षेत्र के रह वासियों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी। सड़क बनाये जाने के लिए जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार अवगत करा चुके थे। बसना के विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए छ ग शासन से स्वीकृति कराकर आम जनता को राहत प्रदान किया है। विधायक के प्रयास की गांव वासियों ने प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर किया है।
छ ग शासन लोक निर्माण विभाग के द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जायेगा।