सरायपाली - सरायपाली बसना थाना अंतर्गत भारी मात्रा मे पी डी एस चांवल की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 11/02/2023 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि एक पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AJ 2204 भारी मात्रा में पीडीएस चावल परिवहन एवं बिक्री हेतु सरायपाली की ओर आ रहा है कि सूचना के अनुसार बीज निगम के पास मेन रोड ग्राम बोंदा पहुंचा जहां पिकअप वाहन को रोककर पूछताछ किया गया तो चालक ने अपना नाम तुकाराम पटेल पिता गोपीचंद पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन मोंहदा थाना सरायपाली का रहने वाला बताया, आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से परिवहन करते हुए 60 बोरी में भरा पीडीएस चांवल 3000 किलो एवं पिकअप वाहन क्रमांक CG 13AJ 2204 को गवाहों के समक्ष में कब्ज़ा मे लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 59/2023, धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया । संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक डोलामणि भोई, आरक्षक , योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े , मानवेंद्र ढीढ़ी सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।