गोपालपुर :- ग्राम पिपरभवना में कुर्रे परिवार में षष्टी कार्यक्रम के स्नेहिल आमंत्रण पर संस्कार साहित्य सेवा समिति के द्वारा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत पिपरभवना कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भुनेश्वर प्रसाद नारंग सामाजिक कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि श्री अनिल खटकर पंच रामजी यादव भरत लाल कुर्रे अवधेश खटकर रामेश्वर नारंग जीवन बंजारे गणेश राम कुर्रे उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संयोजन डिजेन्द्र कुर्रे एवं संचालन गणपत देवदास के द्वारा किया गया।सभी कवि कवयित्री को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।डिजेन्द्र कुर्रे एवं आरती कुर्रे को प्रथम पुत्री रत्न की प्राप्ति हुआ है।षष्ठी कार्यक्रम में उनके रिश्तेदार के अलावा साहित्यकारों ने भेंट स्वरूप प्रदान कर बधाईयाँ प्रेषित किये।
संस्कार साहित्य मंच के साहित्यकार धनीराम नंद,मानक दास,रूकमणी भोई,गणपत देवदास,परसुराम चौहान,ललित भार, रोमा भार, प्रेमचंद साव,ख़िरसागर चौहान,लोकनाथ तांडेय,विनोद डड़सेना, हितेन्द्र पांडेय एवं कला कौशल मंच के संस्थापक कौशल महन्त विशेष आमंत्रित कवि की उपस्थिति में शानदार विराट कवि सम्मेलन में श्रृंगार रस,वीर रस,हास्य रस,गीत ,कविता के माध्यम से खूब हंसाया।अंत मे उद्बोधन में सरपंच लक्ष्मण कुर्रे ने अपनी जीवन के संघर्षों को बयां करते हुए कहा कि जिद हो तो मनुष्य कुछ भी हासिल किया जा सकता है।अंत मे आयोजक डिजेन्द्र कुर्रे ने आभार व्यक्त कर सभी को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दिया।