पुरूषोत्तमपुर स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित * बेटियों को आगे बढ़ने की दी गई प्रेरणा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 7, 2023

पुरूषोत्तमपुर स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित * बेटियों को आगे बढ़ने की दी गई प्रेरणा

 


बसना :- शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि श्री पदुमलाल पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनंद चौहान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निरंजन साहू पूर्व पंच , श्रीमती सपना साहू सक्रिय महिला कार्यकर्ता प्रेम निषाद युवा मितान क्लब अध्यक्ष, तपी बाई पंच,निलकुमारी चौहान,मनोज भोई, परदेशी के अलावा शाला प्रमुख गंगाधर प्रसाद द्विवेदी प्रधान पाठक श्रीमती रूपलता कुर्रे प्राथमिक प्रधान पाठक मनोज नायक एवं संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे उपस्थित थे।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बालिकाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत की। जिसमें मिडिल स्कूल पुरुषोत्तमपुर से शालनी ग्रुप संगीता ग्रुप एवं तेजस्विनी ग्रुप का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।प्राथमिक स्कूल से रेणुका ग्रुप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की।सभी प्रतिभागियों को इनाम दिया गया।उद्बोधन में पदुमलाल पटेल ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है।इन्हें आगे बढ़ाने के लिए सतत मेहनत कर रहे सभी गुरुओं को नमन करता हूँ।हमेशा उनको आगे बढ़ाने के प्रयास करते रहेंगे।मेरा हमेशा सहयोग रहेगा।उसके पश्चात आनंद चौहान ने गांव स्कूल को आगे लाने के लिए सभी को शुभकामना एवं शुभ आशीर्वाद दिया।सपना साहू ने बेटियों को आगे आने की प्रेरणा दिए।कार्यक्रम का सफल संचालन डिजेन्द्र कुर्रे समन्वयक के द्वारा किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer