बसना - बसना नगर पंचायत के पदमपुर रोड सड़क निर्माण की मांग को लेकर बसना शहर के पदमपुर रोड पर व्यापारी संघ व नागरिकों के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम दिनांक 07/02/2023 को किये जाने कीच चेतावनी दी था। नगर पंचायत बसना के सभागार मे बसना नगर के गणमान्य नागरिकों और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमंत नंदनवार आईएएस के बीच चर्चा हुई। एस डी एम ने नगर वासियों को आश्वस्त किया है कि दिनांक 08/02/2023 बुधवार से कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
बता दें कि चार दिन पहले इस संबंध में बसना नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली को ज्ञापन सौंपकर चार दिवस के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की मांग की गई थी । मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में पदमपुर रोड पर चक्का जाम किये जाने की चेतावनी दे दी गई थी।
गौरतलब है कि बसना पदमपुर रोड के निर्माण के लिए अनेकों बार मौखिक एवं लिखित में नगर पंचायत बसना को आवेदन दिया जा चुका है। सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय के द्वारा गौरव पथ निर्माण हेतु छ ग शासन से राशि स्वीकृत हो चुका है लेकिन नगर पंचायत की निष्क्रियता के कारण सड़क का निर्माण प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। वर्तमान परिस्थिति में सड़क जर्जर होने के कारण बसना शहर के अलावा आसपास के ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क उखड़ कर बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गया है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। पदमपुर रोड बसना दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।जन धन की हानि या किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएं होती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
नगर पंचायत बसना सभागार के आपातकालीन बैठक में हेमंत नंदनवार एस डी एम, रामप्रसाद बघेल तहसीलदार, कुमारी चन्द्राकर थाना प्रभारी, गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, पार्षद गण सहित व्यापारी बंधु व नागरिक उपस्थित रहे।
नगर पंचायत पदमपुर रोड के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत हो चुका है। सीएमओ की निष्क्रियता व लापरवाही से कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। बहुत ही जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
गजेन्द्र साहू
अध्यक्ष
नगर पंचायत बसना
"जुबां आपकी कलम हमारी"
त्वरित व ताजा खबर के साथ
रिपोर्टर क्रांति के साथ