सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन * उद्घाटन समारोह मे पहुंचे अतिथि गण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 3, 2023

सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन * उद्घाटन समारोह मे पहुंचे अतिथि गण

 


 

बसना - झरना ऑटो केयर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01फरवरी से 07 फरवरी तक रखा गया है।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेम बाई साव जनपद सदस्य, अध्यक्षता श्रीमती मालती कमलेश साव एवं विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल समाज सेवी, प्रह्लाद साहू, सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति, मनोज बेहरा मंचस्थ रहे।

   उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पवन अग्रवाल ने कहा कि बसना मेरा घर अवश्य है लेकिन कर्म भूमि बरोली है।आप सभी के सहयोग से मेरा राईस मिल संचालित है।बरोली मेरा गांव हैऔर मैं बरोली का हूं। क्रिकेट प्रतियोगिता में जितना भी राशन लगेगा मेरे तरफ से नि: शुल्क रहेगा। आयोजन समिति और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के अनेकों घोषणाएं किये और पुरस्कार भी पवन अग्रवाल की ओर से दिया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती साव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया और कहा कि आपसी प्रेम भाईचारा और खिलाड़ी भावना से खेल का प्रदर्शन करें। ग्राम पंचायत बरोली की सरपंच श्रीमती मालती साव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राम बरोली मे झरना ऑटो केयर रात्रिकालीन प्रतियोगिता का द्वितीय वर्ष है। आयोजन समिति व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों को बधाई देती हूं। प्रह्लाद साहू ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। खिलाड़ी भावना के साथ खेल प्रदर्शन करें और आगे बढ़ें। पूर्व सरपंच श्रीमती सरोजिनी कौशिक ने सभी को बधाई देते हुए अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति ने आयोजन समिति अध्यक्ष शशिकांत साव एवं समस्त सदस्यों और भाग लेने वाली टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि गांव गांव मे हो रहे क्रिकेट, कबड्डी का आयोजन स्वस्थ तन स्वच्छ मन के लिए आवश्यक है। गांव स्तर से ब्लॉक, जिला, प्रदेश स्तर से आगे बढ़ें। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारें और आगे बढ़ें। बरोली गांव की माटी की महक प्रदेश देश विदेश में फैले मेरा यही सोच है।मै कहीं भी रहूं बरोली से मेरा तन मन से आजीवन जुड़ाव रहेगा। उद्घाटन समारोह का संचालन अजय साव ने किया। शशिकांत साव और उनके सहयोगियों के द्वारा पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर समिति के सदस्य व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer