अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर * भंवरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सनबाहली मे खुलेआम बेची जा रही अवैध शराब - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 1, 2023

अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर * भंवरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सनबाहली मे खुलेआम बेची जा रही अवैध शराब

 


बसना - बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सनबाहली, उड़ेला,लोहडीपुर,मुनगाडीह में अवैध महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है।

    अपुष्ट सूत्रों से जानकारी अनुसार ग्राम सनबाहली मे सड़क किनारे तालाब के पास एक व्यक्ति के द्वारा अवैध महुआ शराब खुलेआम बेचा जा रहा है। जिसे रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। अवैध शराब की बिक्री ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है और आये दिन अप्रिय घटनाएं होने की आशंका बनी हुई है।गांव गांव अवैध शराब उपलब्ध होने से शराब पीने वालों की संख्या मे इजाफा हो रहा है। गांवों में अशांति का माहौल बना हुआ है।शराब पीने के आदी अपने घर के जेवर गहना यहां तक बर्तन बेचने मजबूर हैं।आज की युवा पीढ़ी पर शराब पीने की लत लग रही है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है शासन प्रशासन या स्वयं पीने वाला शराबी ?

  ग्राम सनबाहली के निवासियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया गया कि हमारे गांव में अवैध महुआ शराब बेचकर माहौल को खराब किया जा रहा है। दूसरे गांव से लोग पीने आते हैं और कभी कभी तो अधिक नशा होने पर गिरते पड़ते जाते हैं। इससे दुर्घटना होने का भी खतरा बना हुआ है। खुलेआम अवैध शराब बेचे जाने एवं संबंधित विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना अनेकों संदेह को जन्म देता है।


  *   अवैध शराब बिक्री को रोके जाने हेतु निश्चित रूप कार्रवाई की जायेगी। हमें जहां से अवैध शराब बेचे जाने व परिवहन किये जाने पर सूचना मिलती है कार्रवाई करते हैं। इसमें भी अवश्य कार्रवाई की जायेगी।

योगेश सोनी

चौकी प्रभारी

पुलिस चौकी भंवरपुर


* हमारे पास स्टाफ की कमी है इस वजह से हर जगह कार्रवाई किया जाना संभव नहीं है। जिला से बल बुलाकर कार्रवाई आवश्यक रूप से की जायेगी।

मुकेश वर्मा

 उप निरीक्षक

 आबकारी वृत्त बसना

Post Bottom Ad

ad inner footer