महासमुंद बसना ग्राम बड़े साजापाली में जनकल्याण महिला सेवा संगठन के द्वारा सामूहिक पंच कन्या विवाह का आयोजन प्रथम बार बड़े साजापाली में रखा गया था जिसमें 5जोड़ो कन्याओं का विवाह रीति-रिवाजों के साथ कराया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सरायपाली श्री अमृत पटेल व उनकी पत्नी सीता पटेल,अध्यक्षता नितेश पटेल (दुर्गा फर्नीचर चनाट)विशिष्ट अतिथि,कन्हैयालाल अजय,कैलाश अग्रवाल, हरदीप सिंह रहना (सभापति सरायपाली),ताराचंद साहू,नंदिनी पंकज साहू, खेल साहू, मुन्ना केकती अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, प्राचार्य,यूएस पटेल, जनकल्याण महिला सेवा संगठन संस्थापक शारदा नामदेव साहू,संरक्षक एवम सलाहकार चतुरी डिग्रीलाल नंद,सरिता सिदार,तारा नायक,कुंवर गोस्वामी,जीराबाई पटेल,लता पटेल,रजनी सिदार, सुशीला यादव मालती पटेल प्रियंका पटेल श्रद्धा पटेल नीतु साहू व समस्त जन कल्याण महिला सेवा संगठन के पदाधिकारी व आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित होकर यह कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
जनकल्याण महिला सेवा संगठन संस्थापक श्रीमती शारदा नामदेव साहू बताया कि यह पंचकन्या विवाह प्रथम वर्ष कराया जा रहा है जोकि एक निर्धन परिवार के कन्याओं का विवाह कराने जा रहे हैं जो परिवार अपनी कन्याओं का विवाह कराने में असमर्थ निर्धन होते है । साथ ही साथ यह संगठन एक समाज सेवी संगठन है जोकि प्रथम वर्ष की भाती प्रत्येक वर्ष गरीब निर्धन परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन रख समाज सेवी कार्य करती रहेगी
जनकल्याण महिला सेवा संगठन जन सेवा कार्य के लिए ही बनाई गई है जो ऐसे लोगों से मिलकर जो जन सेवा कार्य के लिए इच्छुक होते हैं उनसे सहयोग लेकर गरीब और निर्धन परिवार की सहयोग करती है।