बसना क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री जोरो पर ,शासन प्रशासन के द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति * अवैध शराब कोचियों पर अधिकारी मेहरबान, क्षेत्र की आम जनता है परेशान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 28, 2023

बसना क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री जोरो पर ,शासन प्रशासन के द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति * अवैध शराब कोचियों पर अधिकारी मेहरबान, क्षेत्र की आम जनता है परेशान

 



बसना- बसना शहर के अलावा  थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है।गांव गांव मे महुआ शराब बना कर बनाकर खुलेआम बेचा जा रहा है। बसना शहर के जगह जगह पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।संबंधित विभाग को जानकारी होने के बावजूद आंख मूंदे बैठी है ऐसा क्यों ? क्या ऐसी मजबूरी है कि सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है।


      शासन प्रशासन के अधिकारियों को इसकी खबर होने के बावजूद अनदेखा किया जा रहा है।गांव गांव मे अवैध शराब बिक्री के कारण अशांति का माहौल निर्मित हो रहा है। बसना क्षेत्र की आम जनता परेशान है इधर शराब पीने के आदी अपने घर के रखे गहने जेवर यहाँ तक बर्तन को बेच कर शराब पीने को मजबूर हैं।शराब पीने वालों की संख्या मे भारी इजाफा हुआ है। आज की युवा पीढ़ी नशे की आदी होते जा रही है। शराब के नशे मे अनेकों अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं जैसे मारपीट, चोरी, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा, शासन प्रशासन या स्वयं शराबी या विभाग के कर्मचारी  ? 

   यह एक सवालिया निशान खड़ा करता है कि आखिर क्यों इसे बंद नहीं कराया जा रहा है। अवैध शराब की बिक्री से शासन को भी करोड़ों रुपये राजस्व की हानि हो रही है। इधर अवैध शराब बेचने वाले कोंचिओ की चांदी हो रही है। संबंधित विभाग के द्वारा अवैध शराब को लेकर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। 

   अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना थाना अंतर्गत बरोली,कुरचुण्डी, हाड़ा पथरा,आमापाली,विरसिंगपाली अंकोरी,परसापाली, बेल्डीह पठार,इंद्रपुर, शंकरपुर, सरायपाली, मेदिनीपुर, पिरदा, पथरला, बम्हनी के अलावा विभिन्न गांवों मे अवैध शराब की बिक्री बेखौफ किये जाने खबर आ रही है। अवैध शराब बिक्री को  रोका जाना अत्यंत आवश्यक है।

Post Bottom Ad

ad inner footer