बसना - बसना शहर के पदमपुर रोड पर दशहरा मैदान के सामने कार और बाइक मे जबर्दस्त भिडन्त हो गयी जिससे बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है। प्रत्यक्षदर्शियों व सी सी टी वी फुटेज के आधार पर कार बसुंला तरफ से आ रही थी, बाइक सवार बसना की ओर से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तेज गति से कार में जाकर टकरा गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।कार के दायें साईट के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि बसना पदमपुर मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं,आये दिन दुर्घटनायें हो रही है। सड़क निर्माण कार्य की मांग को लेकर बसना की जनता के द्वारा एस डी एम सरायपाली को ज्ञापन सौंपकर चर्चा की थी।आम जनता की जनहितकारी मांगों को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम हेमंत नंदनवार ने तत्काल कार्य प्रारंभ किये जाने की बात कही थी, उसके अनुरूप निर्माण कार्य प्रारंभ तो हुआ लेकिन आधा अधूरा काम करके छोड़ दिया गया है जैसे कि दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा हो।उसी का ही परिणाम सामने आया और दुर्घटना हो गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।इस घटना को लेकर बसना की आम जनता भारी आक्रोशित नजर आ रही है।
गौरतलब है कि बसना गौरव पथ के अंतिम छोर से लेकर फोकट पारा बसना तालाब के किनारे तक सड़क बहुत ही ज्यादा खराब हो गया है। बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गया है जो हमेशा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है वहीं धूल उड़ने के कारण सड़क साफ दिखाई नहीं दे रहा है।भारी मात्रा मे धूल,डस्ट के वजह से गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। संबंधित विभाग और नगर पंचायत बसना को इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।