सरस्वती शिशु मंदिर में सनातन धर्म संत यात्रा समापन समारोह का हुआ आयोजन... भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने लिया संतों का आशीर्वाद... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 13, 2023

सरस्वती शिशु मंदिर में सनातन धर्म संत यात्रा समापन समारोह का हुआ आयोजन... भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने लिया संतों का आशीर्वाद...

 



बसना. नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में सायंकाल सनातन धर्म संत यात्रा समापन समारोह आयोजित किया गया, सनातन धर्म यात्रा आयोजन समिति बसना के तत्वावधान में केन्द्र मार्गदर्शक मण्डल में संत राम बालक जी महाराज के आतिथ्य में सनातन धर्म के संदर्भ में सरस अध्यात्मिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने महाराज का माल्यार्पण किया गया। इस दौरान महाराज जी ने एक नई चेतना का संचार किया गया,एक नई आशा, आत्मबल व निराशा भाव से ऊपर उठकर स्वयं को ऊर्जावान बनाकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने की सीख दी, इसके साथ ही संत ने सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित करने, सामाजिक कुरूतियों के प्रति जागरूक होने मद्यपान व धूम्रपान जैसी बुराइयों से दूर रहने, सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही विकृतियों से सावधान रहने व युवाओं में राष्ट्रवादी भावनाओं की सोच स्थापित करने की सीख दी। 


इस अवसर पर संत मदन मोहन महाराज, संत उसत बाबा, संत योगेन्द्र महाराज, संत गिरजा शंकर महाराज, रमेश कर, पुरंदर मिश्रा, एन के अग्रवाल, गजेन्द्र साहू,सौरभ अग्रवाल, सोनू श्रीवास्तव, अभय धृतलहरें सहित बड़ी संख्या में सनातनी उपस्थित रहें।

Post Bottom Ad

ad inner footer