शिवसेना का जिला स्तरीय बैठक संपन्न * बागबाहरा स्थित चंडी मंदिर मे भव्य चुनरी यात्रा सप्तमी को - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 17, 2023

शिवसेना का जिला स्तरीय बैठक संपन्न * बागबाहरा स्थित चंडी मंदिर मे भव्य चुनरी यात्रा सप्तमी को

 


महासमुन्द- आगामी कार्यक्रम 1 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को राजधानी रायपुर में भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी इस संदर्भ में बैठक लिया गया ।

प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए शिवसेना के जिलाध्यक्ष अजय बंजारे ने बताया कि महासमुंद में शिवसेना द्वारा बैठक आज रखी गई , बैठक में रायपुर राजधानी में भव्य रामनवमी शोभा यात्रा  प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में निकाली जाएंगी जिसमें महासमुंद जिले के शिवसैनिक भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शिवसैनिक सम्मिलित होंगे ।

इसके साथ ही 28  मार्च 2023 को बागबाहरा स्थित चंडी माता मंदिर में 355 मीटर की चुनरी माता के चरणों में शिव सैनिकों द्वारा चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। बागबाहरा स्थित दुर्गा माता मंदिर से चुनरी यात्रा माता की झांकी के साथ निकलेगी जोकि पूरे शहर भमण करते हुए घुचापाली चंडी मंदिर हजारों की संख्या मंदिर पहुंचेगी ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की चुनरी चढ़ाई जाएगी । साथ ही साथ चुनरी यात्रा को सफल बनाने के लिए बागबाहरा वह जिले के शिवसेना के पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया ।

बैठक में उपस्थित प्रदेश उप प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष अजय बंजारे, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य सेवकदास दीवान ,इन कुमार लहरे, धीरज सिन्हा नीरज साहू दिनेश सेठ ,हाथी गढ़ से हरी चंद्राकर, केशव ध्रुव ,नर्रा से पवन साहू ,देवरी टुकेश साहू ,बागबाहरा से सुकेश चौधरी ,महासमुंद विधानसभा अध्यक्ष बादल बंजारे छुटकू महाराज ,महेंद्र वर्मा जय साहू सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer