बिलाईगढ़- पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ जिला ईकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ की बैठक स्थानीय विश्राम गृह बिलाईगढ़ मे प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में संघ को मजबूत बनाने व विस्तार को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। पत्रकार साथियों के हित संवर्धन एवं सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने हेतु विधानसभा मे पारित किया , इसके लिए पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ ने भूपेश सरकार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने बताया कि भाजपा सरकार कार्यकाल के समय बिलासपुर में पत्रकारों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे भूपेश बघेल ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आती है तो हम पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करेंगे और भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू किया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पत्रकारों ने भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप देवांगन, दशरथ साहू जिला महासचिव, शान्ति देवांगन जिला उपाध्यक्ष,विजय सोनी ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, संजय यादव, वेदप्रकाश विश्वकर्मा,मानसाय साहू, सुमित अग्रवाल, वीरेन्द्र साहू,राजेश चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।