15 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 20, 2023

15 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 


 


 बसना- बसना शहर के अलावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। पुलिस विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी अवैध शराब बिक्री में कमी नहीं आ रही है। मुखबिर की सूचना पर वार्ड नंबर 01शहर बसना में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़े जिसने अपना नाम रामकुमार बारिक पिता संतराम बारिक उम्र 19 साल साकिन वार्ड नंबर 01 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी करीब 10 लीटर एवं एक पीला रंग के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी करीब 05 लीटर जुमला 15 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 3000 रूपये रखे मिला जिसे जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई । 


      सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, महिला प्रधान आरक्षक चंचल बंसवार , आरक्षक पंचूराम बघेल, कमल किशोर साहू द्वारा की गई ।

Post Bottom Ad

ad inner footer