महासमुंद :- बसना विकासखंड के ग्राम धानापाली के द्वारा संकरी मैदान में पीसीएस फुलझर क्रिकेट संघ के दिशा निर्देश में फुलझर अंचल बसना 24 टीमों के मध्य 15 दिवसीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श क्रिकेट क्लब एवं ग्रामीणों किया जा रहा था। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महासमुंद जिला पंचायत के सभापति नोविना अमृतलाल जगत रहे। प्रथम पुरस्कार की नगद राशि भी नोवीना अमृत जगत के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुंतला भुवनेश्वर पटेल सरपंच ग्राम पंचायत धानापाली विशिष्ट अतिथि आर.के. दास हरिभूमि संवाददाता, मनहरण सोनवानी आईएनएच न्यूज़ चैनल संवाददाता मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति नोविना अमृतलाल जगत ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति और जीवन मे उन्नति के लिए कड़ी मेहनत और जूनून ही सफलता दिलाती है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जो टीम पूरी लगन के साथ अभ्यास कर रही है। निरंतर अभ्यास और टीम भावना से खेलने वाली टीम को सफलता मिलती है। उन्हीने आगे कहा की क्रिकेट खेल देखने में जितना साधारण लगता है। खेलने में उतना ही कठिन है। इस खेल को खेलने से हमारे शरीर में रक्त संचार बढ़ जाता है और साथ ही हमारे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। यह खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है इस खेल को खेलने से भाईचारे की भावना पैदा होती हैं। क्रिकेट संघ का गठन क्षेत्र में ड्यूस बाल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। आदर्श क्रिकेट संघ बीसीसीआई के नियम को फॉलो करते हुए साधारण सभा, कार्यकारिणी की बैठक की बैठक कर नियम और कार्ययोजना बनता है। जिससे क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सभी की सहभागिता से मंच प्राप्त हो सके जिससे हमारे बच्चे रणजीत ट्राफी एवं भारत का प्रतिनिधित्व करें। सभी अतिथियों ने फाइनल मैच के कुसमीसरार और जंगलबेड़ा के खिलाड़ियों बधाई दिए। जिसमें कुसमीसरार ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाया जवाब में जंगलबेड़ा ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान आदर्श क्रिकेट क्लब सहित बड़ी संख्या में दर्शकों खिलाड़ीयों की उपस्थिति रही।