रोहित यादव /सुरजपुर :- राम भक्तों द्वारा हिंदु नव वर्ष के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत मरहटा से प्रतापपुर तक प्रभु श्री राम जी का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं ने रैली में पुष्प वर्षा करते हुऐ जय श्रीराम के नारे भी लगाये।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई प्रतापपुर के नगर मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप यादव ने बताया कि अभाविप कार्यकर्ताओं ने रैली में पुष्प वर्षा कर सभी राम भक्तों का स्वागत किया ।
इसमें प्रमुख रुप से अभाविप प्रतापपुर के नगर सह मंत्री रिंकु नाविक , बरत लाल , खुशबु ठाकुर एवं इकाई के सक्रिय कार्यकर्ता रवि गुप्ता, विकास नाविक, जितेंद्र नाविक, पुजा दुबे कौशल्या ,परबतिया राजवाड़े ,निम्मी राजवाड़े, शिवकुमार , नन्देशवर यादव राम अवतार, नीलम , चंदा, बिमला , महामाया, जितेंद्र यादव, संतोष राजवाड़े, अनिता, विनय राजवाड़े, गोकुल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।