बसना नगर में 11 स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। तथा उन्होंने अपने संबोधन में आयोजकों एवं खिलाड़ियों को अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल से शरीर में स्फूर्ति बने रहने के साथ खेलों से धन, प्रसिद्धि एवं मान सम्मान मिलता है। ऐसे आयोजनों से 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों को आगे चलकर प्रतिभा को निखरने के लिए बहुत बड़ा मंच मिलता है। आज यहाँ जो भी खिलाड़ी खेल रहें हैं अगले समय में बसना नगर सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके टीकाराम दास, तिहारु राम पटेल, विष्णु नायक, आयुष पटेल, रोशन बघेल, प्रिंस नायक, आनंद दुबे, सोनू नायक, चाहत, सुनील पटेल सहित बड़ी संख्या नगरवासी मौजूद रहें।