बसना - छत्तीसगढ़ प्रदेश मे संकटमोचन हनुमान जी की जयंती पर बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और कहा कि अंतर्मन से भगवान की प्रार्थना करें तो अवश्य फलीभूत होगा। बसना क्षेत्र के समस्त नागरिक खुश रहें समृद्धशाली बने और बजरंग बली की कृपा सदैव बनी रहे। क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
बता दें कि वर्तमान मे भाजपा के प्रबल दावेदार डा एन के अग्रवाल प्रदेश सदस्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा ने भी संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया और आम जनता के खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना किया। उक्त शुभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मंजीत सिंह सलूजा अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बसना, टिकेश्वर पटेल उपस्थित रहे।