निःशुल्क ऑपरेशन शिविर 11 मई 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में * किडनी, पथरी,मूत्र मार्ग एवं प्रोस्टेट का किया जायेगा आपरेशन,यूरो सर्जन डॉ बारापात्रे रहेंगे उपस्थित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 9, 2023

निःशुल्क ऑपरेशन शिविर 11 मई 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में * किडनी, पथरी,मूत्र मार्ग एवं प्रोस्टेट का किया जायेगा आपरेशन,यूरो सर्जन डॉ बारापात्रे रहेंगे उपस्थित



 

बसना -बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉ एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 11 मई 2023 को निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें किडनी, मूत्र रोग,प्रोस्टेट एवं पथरी का निःशुल्क जाँच व ऑपरेशन दूरबीन एवं लेजर पद्धति से रायपुर के प्रसिद्ध युरो सर्जन डॉ योगेश बारापात्रे आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क करेंगे |अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक सदस्य एवं जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि मूत्र रोग एवं पथरी के लक्षण - मूत्राशय के उपर क्षेत्र में दर्द होना,अंडकोष में दर्द होना ,बार -बार पेशाब का आना ,पेशाब करते समय दर्द होना ,पेशाब रुक रुक कर आना , पेशाब करने की इच्छा होने के बावजूद पेशाब न आना पेशाब में झाग या खून दिखाई देना ,प्रोस्टेट का बढ़ जाना इत्यादि समस्त बीमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने  की सुविधा निःशुल्क रहेगी |

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 10/05/23 को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती हो सकते हैं। सुविधा का लाभ उठा सकते हैं 

  उल्लेखनीय है कि अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |एक्स - रे जांच में 50% की छूट सी. टी. स्कैन में 50% की छूट

खून की जांच पूर्णतः निःशुल्क रहेगा

एक दिन पहले भर्ती होने पर ओपीडी भी पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।


यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer