बसना -बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉ एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 11 मई 2023 को निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें किडनी, मूत्र रोग,प्रोस्टेट एवं पथरी का निःशुल्क जाँच व ऑपरेशन दूरबीन एवं लेजर पद्धति से रायपुर के प्रसिद्ध युरो सर्जन डॉ योगेश बारापात्रे आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क करेंगे |अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक सदस्य एवं जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि मूत्र रोग एवं पथरी के लक्षण - मूत्राशय के उपर क्षेत्र में दर्द होना,अंडकोष में दर्द होना ,बार -बार पेशाब का आना ,पेशाब करते समय दर्द होना ,पेशाब रुक रुक कर आना , पेशाब करने की इच्छा होने के बावजूद पेशाब न आना पेशाब में झाग या खून दिखाई देना ,प्रोस्टेट का बढ़ जाना इत्यादि समस्त बीमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी |
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 10/05/23 को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती हो सकते हैं। सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
उल्लेखनीय है कि अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |एक्स - रे जांच में 50% की छूट सी. टी. स्कैन में 50% की छूट
खून की जांच पूर्णतः निःशुल्क रहेगा
एक दिन पहले भर्ती होने पर ओपीडी भी पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा।