महासमुन्द / बसना -- रायपुर से बरगढ़ रेल लाईन के निर्माण हेतु इससे लाभान्वित होने वाले सैकड़ो नगर व ग्रामीण जनों द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार मांग उठाई जा रही है , किंतु केंद्र व राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण व्यवहार से अपनी बात नही उठा पाने के कारण यह मांग आज तक पूरी नही हो सकी । बीच बीच मे आवाज तो उठी पर वह निष्क्रियता के चलते मुखर नही हो पाई । क्षेत्र में इसकी आवश्यकता व विकास कार्यो में इसकी महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए महासमुंद लोकसभा के अधिकांश क्षेत्रों व पश्चिम ओडिशा के नगरवासियों के लिए यह रेलनिर्माण वरदान साबित होगी । इसके निर्माण से औद्योगिक , ट्रांसपोर्टिंग , यात्रियों जो आवागमन की सुविधाओं के साथ साथ बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेगा ।
रायपुर बरगढ़ रेललाईन निर्माण समिति सरायपाली के समन्वय दिलीप गुप्ता ने उस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेलमार्ग निर्माण हेतु अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन किया गया है । आगामी दिनों में सांकरा , पिथौरा , झलप , पटेवा व तुमगांव में बैठक आयोजित कर इसे जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित किये जाने हेतु बैठकों का दौर प्रारम्भ होगा ।विगत 6 मई को बरगढ़ में तथा इसे विस्तार देते हुए 9 मई को बसना में महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें बसना , सांकरा , पिथौरा , सरायपाली , सोहेला व बरगढ़ के काफी संख्या मे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग उपथित हुए ।
बैठक को संबोधित करते हुवे सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु इस रेल लाईन का निर्माण आवश्यक है । इस हेतु समिति के सदस्यों के साथ विगत 3 अगस्त 22 को दिल्ली स्थित रेलमंत्रालय में रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को एक मांग पत्र सौंपा गया था । जिस पर उनके द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया था । अब इसे आगे बढ़ाना है । अभियान को सार्थकता व सक्रियता प्रदान किये जाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर से चर्चा करने व सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु श्रीमती रूपकुमारी चौधरी व जगन्नाथ पाणिग्राही को जिम्मेदारी दी गई ।
बैठक को रूपकुमारी चौधरी , जगन्नाथ पाणिग्राही , अमर बग्गा , दिलीप गुप्ता , अभिजीत प्रतिहार , सरदार प्रीतम सिंह , भगतराम वाधवा ,एन के भोई , गिरिजेश खडंगा , बलवीरसिंह ठाकुर , कृष्णचन्द्र पंडा , रामकृष्ण मेहर, सत्यनारायण पंडा गोपाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि रेल निर्माण हेतु जमीन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है । इस हेतु मुख्यमंत्री से मिलकर स्थिति से अवगत कराते हुए सरकार से भी सहयोग मांगा जायेगा । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से रायपुर - बरगढ़ रेललाईन निर्माण हेतु शासकीय संकल्प पत्र व प्रस्ताव पास किये जाने हेतु अनुरोध किया जायेगा । ताकि रेलनिर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके । रेलनिर्माण हेतु कोई राजनीति का सहारा लिए बगैर सरकार से चर्चा की जायेगी । राज्य के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ साथ महासमुंद जिले के सभी चारो विधायको से भी प्रस्ताव पास किये जाने हेतु मुलाकात कर सहयोग मांगा जायेगा । सरायपाली , बसना , सांकरा , पिथौरा , झलप , पटेवा व तुमगांव में समिति का गठन किये जाने का सुझाव दिया गया ।
रायपुर बरगढ़ रेललाईन निर्माण संघर्ष समिति के समन्वयक दिलीप गुप्ता द्वारा समिति के अभी तक के गतिविधियो की जानकारी देते हुए बताया कि रेल निर्माण हेतु अभी तक 100 से अधिक विभिन्न सामाजिक संघ व संगठनों , राजनीति से जुड़े पदाधिकारियों आदि का समर्थन पत्र प्राप्त हो चुका है । किस्मत लाल नंद ( विधायक सरायपाली ), देवेंद्र बहादुर सिंह ( विधायक बसना ) , देवेश आचार्य ( विधायक बरगढ़ ) ,जय नारायण मिश्रा ( विधायक संबलपुर ) , सुशांत सिंह ( मंत्री ,ग्रामीण विकास ओडिशा ) , श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ( पूर्व विधायक व संसदीय सचिव ) द्वारा लिखित में समर्थन पत्र प्राप्त हो चुका है । तो वही खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव द्वारा मौखिक समर्थन प्राप्त हुआ है ।
इन सभी समर्थन पत्रो के साथ सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व व पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल के सहयोग से समिति के सदस्यों द्वारा दिल्ली जाकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को मांगपत्र सौपा गया था ।
बता दें कि इस अभियान को और विस्तार दिए जाने हेतु भगतराम वाधवा व अभिमन्यु जायसवाल को बसना , कृष्ण कुमार साहू को सांकरा व स्वप्निल तिवारी को पिथौरा क्षेत्र के लिए प्रभारी बनाया गया है । बहुत जल्द ही वहां समिति का गठन कर जन सहयोग प्राप्त किया जायेगा । आगामी बैठक 28 मई को सरायपाली में रखी जायेगी ।
समिति में सदस्य जोड़ो अभियान के तहत सोहेला व बरगढ़ के अनेक युवाओं को सदस्यता प्रमाणपत्र सांसद चुन्नीलाल साहू के हाथो प्रदान किया गया ।
उक्त बैठक में डॉ एन के अग्रवाल ,रामलाल चौहान ( पूर्व विधायक ), अनिल अग्रवाल , सतीश अग्रवाल , अखिलेश भोई , रघुवीर श्रीवास्तव , अनूप बंसल , सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति, महेंद्र सिंह पार्षद, प्रदीप दास राजन, सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।